MrJazsohanisharma

Share market se paise kaise kamaye.



अगर सरल भाषा में कहे तो शेयर बाजार (Stock Market) किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने की जगह है।  भारत में दो प्रमुख  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है १. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) २. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) NSE  या BSE  में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है। 

कम्पनिया शेयर कैसे Issue कराती है। 


सबसे पहले कम्पनिया अपने शेयर्स की स्टॉक रएक्सचैंज में लिस्टिंग करवाकर लती है और  अपने शेयर स्वयं द्वारा निर्धारित किये हुए मूल्य पर पब्लिक को इशू करती है. एक बार IPO (Initial Public Offering) पूरा हो जाने के बाद शेयर मार्किट में आ जाते है. और  स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर के माध्यम से निवेशकों द्वारा आपस में ख़रीदे और बेंचे  जाते है.

शेयर्स की Price कैसे बदलती है

IPO  लाते समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती है लेकिन एक बार  IPO पूरा हो जाने के बाद शेयर का मूल्य मार्किट के  डिमांड और सप्लाई के आधार पर बदलता रहता है. यह डिमांड और  सप्लाई कंपनियों द्वारा समय समय पर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर बदलती रहती है. आप ऐसे समज  सकते है.

 अगर शेयर्स खरीदने वालो की संख्या बेचने  वालो से ज्यादा होगी तो शेयर्स की कीमत बढ़ेंगी।

  • Buyers^Seller

और उसका अगर उल्टा होता है यानि बेचने वालो की संख्या खरीदने वालो से ज्यादा है तो कीमत कम होगी। 

  • sellers^Buyers

Sensex क्या होता है ?

Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का  सूचकांक (Index) है. और सेंसेक्स का निर्धारण (BSE) में लिस्टेड टॉप ३० कम्पनीज के मार्किट कैपिटलाइजेशन के आधार  पर किया जाता है।  अगर सेंसेक्स बढ़ता है तो इसका मतलब है की BSE में रजिस्टर ज्यादा तर कंपनियों  अच्छा  प्रदर्शन किया है।  और इसी तरह सेंसेक्स गिरता है गिरता है इसका मतलब  यह है की अधिकांश   कंपनियों का प्रदर्शन ख़राब रहा 

Nifty क्या है ?
Nifty नेशनल सटक एक्सचेंज का सूचकांक (Index) है।  और इसका निर्धारण NSE  में लिस्टेड टॉप ५० कम्पनीज के मार्किट कैपिटलाइजेशन आधार पर किया जाता है  अगर निफ़्टी बढ़ता है  तो इसका मतलब यह है की NSE में रजिस्टर कंपनियों ने अच्छा  प्रदर्शन किया है। और अगर निफ़्टी घटता है तो  इसका मतलब यह है की NSE की कंपनियों  ने बुरा प्रदर्शन किया है। 

Demat account क्या है ?

जिस  तरह से आप  बैंक में पैसे  रखते है उसी  तरह से Demat account में आपके shares, Bonds, Goverment Securities, Mutual Funds को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में   रखते है।  

Trading account क्या है ?

Trading account का उपयोग आपके शेयर व्यवसाय में Share Sell and Share purchase  करने के  काम आता है यह अकाउंट आप किसी  ब्रोकर के  पास खुलवान  सकते है और ऑनलाइन सुविधा होने के कारन आप इस इस अकाउंट की  सहायता से कभीभी शेयर ख़रीदे और बेंचे जा सकते है। 


मेरा फेवरिट ब्रोकर UPSTOX है। UPSTOX  में आप  फ्री में अकाउंट खुलवान सकते है 

Documents for account opening in upstox

  1. PAN CARD
  2. AADHAR CARD
  3. INCOME PROOF ( FOR IPO)
  4. CANCEL CHEQUE 
  5. SIGNATURE
  6. LIVE PHOTO

For open upstox account CLICK HERE

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post