आप एक अच्छी सी वेबसाइट बनाकर उसमे अच्छी अच्छी पोस्ट डालकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है बस आपको अपने वेबसाइट में रोज रोज अच्छी अच्छी पोस्ट डालनी है और २०-२५ पोस्ट हो जाने के बाद आप ने अपने ब्लॉग या वेबसाइट को google adsense के लिए दल देना है बस आपका पोस्ट कही से भी कॉपी किया हुआ नहीं चाहिए वर्ना आपका google adsense approval नहीं होगा
वेबसाइट और ब्लॉग क्या होता है ?
वेबसाइट में आप अपने bussiness के बारे में डालते है और आप ब्लॉग में न्यूज़ या फिर कोई article डाल सकते है ब्लॉग आप wordpress या फिर ब्लॉगर से बना सकते है आप को wordpress में एक डोमेन खरीदना पड़ता हैपरागर आप ब्लॉगर में अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको पहले से एक डोमेन मिलता है और अगर आपके पास अगर एक डोमेन पडा हुआ है तो आप ब्लॉगर में वो डोमेन यूज़ कर सकते है
ब्लॉगर में ब्लॉग कैसे बनाए ?
अगर आप ब्लॉगर ब्लॉग बनाना कहते हो तो आपको या क्लिक करना है CLICK HERE
STEP #1 :- आपको अपने ब्लॉग का टाइटल और नाम दल देना ही उसके बाद आपका ब्लॉग क्रिएट हो जाएगा
STEP #2 :- उसके बाद आपको आने ब्लॉग के लिए एक थीम choose कर लेना है और अपने ब्लॉग को google search console में add कर देना है
STEP #3 :- उसके बाद आपके ब्लॉग पर आपको कमसे कम २०-२५ पोस्ट हो जाने के बाद google adsense के लिए डाल सके हो पर वो २०-२५ पोस्ट कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए वरना आपका adsense approval नहीं होगा
STEP #4 :- google adsense approval हो जाने के बाद उसे activate होने के लिए १-१५ दिन लगते है
गूगल adsense का अकाउंट कैसे बनाये यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करे