आधार कार्ड क्या होता है ?
आज कल हर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरुरी है और आधार कार्ड से आपकी सारी जानकारिया निकाली जा सकती है. बैंक में खाता खोलने के लिए या नया सिम कार्ड लेने के लिए या फिर पासपोर्ट निकालने के लिए और कोई भी सरकारी योजना में भाग लेने के लिये या कोई भी अन्य योजनामें भाग लेने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है
आधार कार्ड पर १२ अंको का यूनिक नम्बर होता है या इन १२ अंको से आपकी सारी जानकारी निकली जा सकती है
मास्क वाला आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस वाले वेबसाइट पर चले जाना है उसके बाद
Step 1. सबसे पहले लॉग इन बटन पर क्लिक करे
Step 2. उसके बाद अपना आधार नम्बर और captcha डाले और send otp बटन पर क्लिक करे उसके बाद आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नम्बर लिंक है उसपर otp जाएगा फिर otp फिल करे और लॉग इन बटन पर क्लिक करे
Step 3. उसके डाउनलोड आधार पर क्लिक करे
Step 4. उसके बाद आपके समने आपकी सारी डिटेल्स आ जाएगी वो बराबर है तो डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करे
step 5. उसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा