MrJazsohanisharma

Amazon के साथ काम करके हर महीने ६०,००० रुपये तक कमाइए सिर्फ ४ घंटे काम करके ( Part time work with Amazon )

 अगर आप किसी पार्ट टाइम वर्क करने के लिए सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहेगा आप Amazon प्रोडक्ट को डिलीवरी करके अच्छी कमाई कर सकते है और ये आपके ऊपर रहेगा की आप कितनी डिलीवरी करना चाहते है 

दुनिया की सबसे बडी कम्पनी में काम करने का हर एकका  सपना होता है लेकिन ये काम डिलीवरी बॉय का होगा तो शायद कुछ लोग काम करना पसंद नहीं करते लेकिन हकीकत यह है की कोई भी कम मामूली हटा नहीं है इसमें मेहनत के साथ अच्छी खासी कमाई भी होती है ख़ास कर दुनिया की ऑनलाइन शौपिंग कम्पनी के लिए काम करना हो . इस नौकरी में बंदिशे नहीं है आ फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते तो पार्ट टाइम भी इसे कर सकते है आइये जानते है क्या करना होगा.



डिलीवरी बॉय कौन होते है ?


डिलीवरी बॉय डिलीवरी गर्ल उन लड़के लड़कियों को कहा जाता है जो ऑनलाइन रिटेल कम्पनीयों के प्रोडक्ट या पैकेज ग्राहकों तक पहुचाते है डिलीवरी बॉय अमेज़न के वेअर हाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुचता ई देश भर में डिलीवरी बॉय रोजाना लाखों पैकेज डिलीवर करते है एक डिलीवरी बॉय को १०० -१५० पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते है.

अमेज़न के डेल्ही में लगभग १८ सेंटर है सभी पैकेज  ग्राहकों के पते पर पहुचाया जाता है  अमेज़न सेंटर लगभग १०-१५ किलोमीटर एरिया में पैकेज डिलीवरी होती है 

कितने घंटे की होती है शिफ्ट ?

डिलीवरी बॉय को पूरा दिन काम करने की जरुरत नहीं है डिलीवरी बॉय को वही पैकेज दिए जाते है जो उसके एरिया के होते है हालाँकि अमेज़न सुभह ७ बजे से शाम ८ बजे तक डिलीवर करती है डिलीवरी बॉय  एक दिन लगभग ४ घंटे में १००-१५० पैकेज डिलीवर कर देते है .

डिलीवरी बॉय बनने के लिए क्या है जरुरी ?

डिलीवरी बॉय नौकरी के लिए आप सीधे अमेज़न की साईट https://logistics.amazon.in/marketing/info-getting-started पर आवेदन कर सकते है और इसके अलावा कोई भी अमेज़न के सेंटर पर जाकर आवेदन किया जा सकता है 

ज्यादा तर सेंटर में डिलीवरी बॉय की जगह हमेश खाली होती है लेकिन जगह नहीं है तो भविष्य के लिए आपका नाम रजिस्टर हो सकता है  जगह बनने पर आपको जगह मिल सकेगी 

ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे ?

अमेज़न में डिलीवरी की नौकरी करने के लिए अपनी ईमेल आईडी के जरिए रजिस्टर करवान सकते है इसके लिए आपको पूरा फॉर्म ठिक से भरना होगा कोई जानकारी छोड़े नहीं और टर्म्स ऑफ़ सर्विस को भी ध्यान से पढ़ ले बैकग्राउंड चेक के लिए कम्पनी आपसे पूछती है इसके लिए इनकार नहीं करे 

कम्पनी आपको वाहन देगी ?

आपके पास खुदका वाहन और लाइसेंस होना जरुरी है कुछ बड़े प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए कम्पनी कुछ शर्तों पर बड़े वाहन मुहैया कराती है 

काम भी सिखाएगी कम्पनी ?

अमेज़न कम्पनी में ज्वाइन होने के बाद कम्पनी आपको डिलीवरी कैसे करना है कुछ प्रोडक्ट टाइमिंग के हिसाबसे  डिलीवर करना है यह कम्पनी ट्रेनिंग देती है .

नौकरी परमानेंट होगी या कॉन्ट्रैक्ट होगा ?

अमेज़न में डिलीवरी बॉय की नौकरी आपके मन के ऊपर रहती है . आप जितनी चाहे उतनी देर काम कर सकते है या छोड़ सकते है .कम्पनी भी परफॉरमेंस को देखते हुए निकाल सकती है 

अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है ?

अमेज़न डिलीवरी बॉय को हर महीने नियमित सैलरी मिलती है सैलरी १२ से १५ हज़ार तक फिक्स रहती है पेट्रोल का खर्चा खुद करना पड़ता है एक प्रोडक्ट या पैकेज डिलीवरी करने पर १२ या १५ रुपये मिलते हैं रोज १०० पैकेज डिलीवर करते है तो आप आरामसे ६०,००० रुपये महिना कमा सकते है 

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post